INS सतपुड़ा, INS सावित्री, 40 टन सामान... भारत ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के जरिए म्यांमार को भेजी क्या-क्या मदद

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप ने तबाही की नई दास्तां लिख दी है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई है. वहीं  इस भूकंप में घायल हुए लोगों की संख्या 3,408 है जबकि लापता लोगों की तादाद बढ़कर 139 हो गई है. भारत ने सहायता के लिए पड़ोसी देश में दो नौसैनिक जहाज भेजे हैं. इसके अलावा 118 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है.

from Zee News Hindi: World News https://ift.tt/YujE5He
via IFTTT

Post a Comment

Previous Post Next Post